उत्तराखंड

अधिशासी अभियंता सतीश चंद नौटियाल के नेतृत्व में बेहत्तर कार्य कर रहा है टिहरी जल संस्थान: नीलिमा गर्ग

[ad_1]

देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग पेयजल योजनाओं का जायजा लेने के लिए टिहरी दौरे पर हैं। अपने टिहरी दौरे पर उन्होंने जिले में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रगति को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में जल संस्थान उत्तराखंड की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने कहा जल संस्थान नई टिहरी की कार्य प्रणाली के साथ ही जल जीवन मिशन के कार्य से मै संतुष्ट हूँ । अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश चंद नौटियाल के कार्यकाल में जल संस्थान ने काफी कार्य किया है जिसमे कई सालों बाद पहली बार वाटर फ़िल्टर बदलना, मोलधार मे जल संस्थान द्वारा ट्यूबवेल निर्माण, ढुंगीधार मे ट्यूबवेल निर्माण सहित काफी कार्य सम्मिलित हैं जिससे जल संस्थान लोगों को अपनी सेवाओं के जरिये पानी उपलब्ध करवा रहा है। 

यह बात बुधवार को मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान नीलिमा गर्ग ने जल संस्थान दफ्तर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। बिस्थापितो को लेकर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन बिस्थापितो ने अपने बिस्थापन सम्बंधित डॉक्यूमेंट दफ्तर मे जमा करवाये हैं उनको पानी का बिल नही पड़ रहा है परन्तु जिन बिस्थापित परिवार द्वारा अपने यहां एक से ज्यादा किरायेदार रखें गए है उनको कमर्शियल रूप मे बिल देना है। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने ऑफिस के बाहर फलदार पौधे भी लगाए। उन्होंने ढुंगीधार स्थित ट्यूबवेल का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर जल संस्थान टिहरी के अधिशासी अभियंता सतीश चंद नौटियाल सहित घनसाली के अधिशासी अभियंता भी मौजूद रहे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *