मनोरंजन

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इंडो-ब्रिटिश प्रोजेक्ट में आएंगी नजर, खुद किया खुलासा

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता अली फजल से निकाह किया है। दोनों की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब ऋचा ने अपने एक आगामी प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह एक इंडो-ब्रिटिश प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। यहां तक कि उन्होंने यह प्रोजेक्ट भी साइन कर लिया है। कोई ब्रिटिश फिल्ममेकर इसका निर्देशन करेंगे।

ऋचा अपने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जनवरी में लंदन में शुरू करेंगी। वह इसमें अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी।
उन्होंने कहा, मैं यूनाइटेड किंगडम (्य) के रचनात्मक लोगों के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हूं, जो अलग-अलग कहानियां बताना चाहते हैं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी है, जिसके बाद इसके साथ आगे बढऩे का फैसला किया है। इसकी कहानी दिलचस्प है और मुझे मेरा किरदार पसंद आया।

ऋचा ने कहा कि वह भारत से बाहर जाकर काम करना चाहती थीं, लेकिन जब तक अवसर नहीं आया, उन्होंने खुद से इसके लिए कुछ नहीं किया। उनका कहना है कि इस अवसर को वह ना नहीं कह पाईं। उन्होंने अपना उत्साह जताते हुए कहा, मैं केवल पश्चिम में ही नहीं, बल्कि भारत में भी सभी भाषाओं और इंडस्ट्रीज में काम करके खुश हूं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस प्रोजेक्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

ऋचा के करियर की बात करें तो वह एक इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट लव सोनिया में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म 2018 में दर्शकों के बीच आई थी। उन्हें इसमें सहायक भूमिका में देखा गया था। इस अभिनेत्री ने कई वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। उनके पति और इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अली फजल ने भी विक्टोरिया एंड अब्दुल (2017) और डेथ ऑन द नाइल जैसी फिल्मों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

ऋचा कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हैं। वह फुकरे फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में ऋचा के साथ अली, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट को देखा जाएगा। ऋचा के भोली पंजाबन के किरदार को फुकरे में काफी सराहा गया था। इसके अलावा वह अभी तो पार्टी शुरू हुई है में अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ दिखाई देंगी। इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं।

फिल्म ओए लकी लकी ओए से 2008 में ऋचा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, सरबजीत और पंगा जैसी फिल्मों ने ऋचा को शोहरत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *