उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ धूमधाम से मनायेगा 15 सितंबर को अभियंता दिवस
[ad_1]
देहरादून। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की जनपद देहरादून बैठक का आयोजन प्रांतीय कार्यालय सद्भावना भवन यमुना कॉलोनी देहरादून में किया गया बैठक की अध्यक्षता इं.सुरेंद्र सिंह श्रीकोटि जनपद अध्यक्ष देहरादून डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ तथा बैठक का संचालन इं. आशीष यादव जनपद सचिव द्वारा किया गया। बैठक में आगामी 15 सितंबर 2022 को अभियंता दिवस को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर तथा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जनपद सचिव आशीष यादव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देहरादून के समस्त डिप्लोमा इंजीनियर एवं सभी सदस्यों से अपील की गई कि 15 सितंबर को सद्भावना भवन यमुना कॉलोनी में होने वाले रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।
जनपद अध्यक्ष ने अवगत कराया कि भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्मदिवस को ऑफिसर्स क्लब यमुना कॉलोनी में 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या के रूप में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा साथ ही बैठक में कनिष्ठ अभियंता के डाउन ग्रेड वेतनमान विसंगति समिति द्वारा प्रस्तुत संस्तुतियों को कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी का एक स्वर में से विरोध किया जाएगा तथा इसके लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष इं. एस. एस चौहान प्रांतीय महासचिव, इं. मुकेश रतूडी, इं.आर सी शर्मा, इं. जगमोहन सिंह रावत, इं. अनिल पंवार, इं. दरवान सिंह सरियाल, इं. शांतनु शर्मा, इं. पूजा श्रेष्ठ, इं. समीक्षा शर्मा, इं. मुकेश बहुगुणा, इं. होशियार सिंह गुसाईं, इं. अशीष बिष्ट, इं. यशपाल तोमर, इं. दिनेश बर्मन, इं. रमेश चंद्र डिमरी आदि ने विचार-विमर्श रखें।
[ad_2]
Source link