उत्तराखंड में दिन- प्रतिदिन तापमान में आ रही गिरावट, कहीं चटख धूप, तो कहीं बादलों ने डाला डेरा
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम में ठंडक बढ़ गई है। प्रदेशभर में दिन प्रतिदिन तापमान गिर रहा है। शाम छह बजे बाद पाला गिरना शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह कई इलाकों में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। वहीं, कई जगह दिन चढ़ने के साथ धूप खिल गई, लेकिन मौसम में ठंडक बनी हुई है।
वहीं, तापमान का उतार-चढ़ाव लोगों को बीमार बना रहा है। दिन में चटक धूप खिल रही है, जबकि सुबह-शाम कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। दिन में धूप के बाद अचानक शाम को ठंड की चपेट में आने से सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है। शहर की सड़कों पर घूम रहे राहगीर और जरूरतमंद ठंड से ठिठुर रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन सर्द मौसम को लेकर बेखबर है। निगम प्रशासन अभी अलाव की लकड़ी खरीदने के लिए टेंडर भी नहीं कर पाया है। सर्दियों के दिनों में नगर निगम की ओर से चयनित चौक चौराहों पर अलाव जलाए जाते हैं। हर साल दिसंबर के पहले हफ्ते में अलाव खरीदने को लेकर तैयारियां की जाती हैं।