ऋषिकेश में बाउंड्री बनाने को लेकर दो साधुओं के बीच हुआ खूनी संघर्ष, जानिए पूरा मामला
[ad_1]
ऋषिकेश। कुटिया के बीच बाउंड्री बनाने को लेकर दो साधुओं में खूनी संघर्ष हो गया। एक साधू ने फावड़े से वार कर दूसरे साधु को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित साधु को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र का है। यहां लक्ष्मणझूला मार्ग पर गंगा लाइन में स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की ओर से साधुओं को कुटिया आवंटित की गई हैं। बुधवार को एक साधु अपनी कुटिया के बाहर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहा था, इस बीच दूसरी कुटिया की तारबाड़ काम के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे देखकर कुटिया के स्वामी हर दास को गुस्सा आ गया।
फावड़े से किया वार
वह ताव में आकर निर्माण स्थल पर जा पहुंचा और कुटिया के बाहर बाउंड्री का निर्माण करा रहे रामानंद सरस्वती के साथ झगड़ने लगा। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि स्वामी हर दास ने गुस्से में आकर समीप रखे फावड़े से रामानंद सरस्वती पर वार कर दिया। जिससे मौके पर ही रामनंद सरस्वती 55 वर्ष की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस बीच आरोपित हरदास मौके से भाग निकला। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला विनोद गुसाई ने बताया कि आरोपित साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link