एक लाख नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
[ad_1]
रुड़की। गंगनहर कोतवाली की रहीमपुर निवासी महिला ने बताया कि वसीम से 16 अप्रैल 2015 को निकाह हुआ था। परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। आरोप है कि निकाह के बाद ससुराल पक्ष ने बाइक की डिमांड की। विरोध पर आए दिन शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। मनमुटाव और विवाद बढ़ने पर ससुराल से मायके आकर रहने लगी थी। काफी लंबा वक्त बीतने के बाद दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने समझौता करा दिया। ससुराल जाने पर दहेज में एक लाख रुपये की मांग की।
आरोप है कि 8 मई 2022 को परिजनों ने ससुराल पक्ष को बातचीत के लिए घर बुलाया था। बातचीत के बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। तभी पति ने तीन तलाक दे दिया था। पुलिस ने तीन तलाक समेत अन्य धाराओं मे पति और ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पति वसीम, गुलशना, जावेद, रिजवाना और शीबा निवासी मौहल्ला पठानपुरा कस्बा मंगलौर के खिलाफ तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link