कूड़ा वाहनों पर तैनात कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य
हरिद्वार। नगर निगम ने कूड़ा एकत्र करने वाली दोनों कंपनियों को लिखित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नगर आयुक्त ने कूड़ा वाहनों में चार कंपार्टमेंट बनाने अनिवार्य कर दिए हैं। साथ ही कूड़ा वाहनों में तैनात कर्मचारियों को पीपीई किट भी अनिवार्य कर दी है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर हरिद्वार नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में थ्री स्टार और ओडीएफ प्लस प्लस सिटी के लिए आवेदन किया हुआ है। जिसके लिए फरवरी में केंद्र से टीम निरीक्षण के लिए आने की संभावना है।
नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। नगर आयुक्त ने नगर निगम के वार्ड क्षेत्रों से कूड़ा एकत्र करने वाली कासाग्रीन और केएल मदान कंपनी को पत्र जारी कर कूड़ा वाहन में सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा और सेनेट्री वेस्ट को अलग-अलग एकत्र करने के लिए पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने इसके लिए कूड़ा वाहनों पर चार अलग-अलग कंपार्टमेंट बनाने के लिए भी आदेशित किया है। साथ कूड़ा वाहनों के कर्मचारियों के लिए पीपीई किट आवश्यक रूप से पहनने के दिशा निर्देश भी दिए हैं।