केंद्रीय कपड़ा व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी
[ad_1]
उत्तर प्रदेश। केंद्रीय कपड़ा व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल काशी तमिल संगमम के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। वे बुधवार को करीब चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे नमो घाट जाएंगे। यहां से क्रूज से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे और क्रूज से ही रविदास घाट जाएंगे। यहां से बीएचयू में काशी तमिल संगमम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
बृहस्पतिवार की सुबह हस्तकला संकुल में आयोजित दो दिवसीय टेक्सटाइल कांक्लेव में शामिल होंगे और यहां तमिलनाडु व काशी के कपड़ा उद्यमियों-व्यापारियों से टेक्सटाइल विषय पर संवाद करेंगे। दूसरे सत्र में विजन-2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में उद्यमियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद कपड़ा उद्योग से जुड़े उद्यमियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
देर शाम वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 14 दिसंबर को दो दिवसीय टेक्सटाइल कांक्लेव का शुभारंभ हस्तकला संकुल में किया जा रहा है। इसमें कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने व तमिलनाडु व काशी के कपड़ा उद्योग के जुड़ाव की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
[ad_2]
Source link