गौचर से भारी सामान केदारनाथ पहुंचा रहा वायु सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक
[ad_1]
रुद्रप्रयाग। पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक गौचर से भारी सामान केदारनाथ पहुंचा रहा है। यह सिलसिला आगामी 15 नवंबर तक चलेगा। मंगलवार को भी चिनूक हेलीकाप्टर ने दो चक्कर लगाकर पुल का सामान व स्टील गार्डर गौचर से केदारनाथ पहुंचाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के लिए वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक गौचर हवाई पट्टी से लगातार भारी सामान केदारनाथ पहुंचा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पुनर्निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और कोशिश है कि सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं।
बताया कि विपरीति परिस्थितियों के बावजूद केदारनाथ में कई निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं और कई पूरे होने के करीब हैं। धाम तक 16 किमी के कठिन ट्रैक से घोड़ा-खच्चर पर निर्माण सामग्री पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण है, इसलिए इसमें वायु सेना की मदद ली जा रही है। उधर, केदारनाथ में कार्य कर रहे लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि अभी काफी भारी सामान केदारनाथ पहुंचाया जाना है। इसमें लगभग 15 दिन लगेंगे। बताया कि नौ निर्माण कार्य इसी वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ने से पूर्व पूर्ण किए जाने हैं। जबकि, दस निर्माण कार्य वर्ष 2023 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।
[ad_2]
Source link