चम्बा जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मलबे में दबे कई वाहन
[ad_1]
हिमाचल प्रदेश। मानसूनी बारिश के शुरुआती दौर में ही लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है, तेज बारिश का कहर इस हद तक बढ़ रहा है, कि लोगों के वाहन से लेकर दुकानें तक मलबे में दब गई है, वहीं चंबा जिले में भी बारिश का कुछ इसी तरह का कहर देखने को मिला है। जिले के भरमौर-पठानकोट मार्ग पर भारी बारिश के चलते बाइक मलबे में दब गई, साथ ही कई दुकानों के अंदर कीचड़ भर गया। बुधवार सुबह लोगों ने मलबा हटाकर दबी बाइक को निकाला। एनएच सहायक अभियंता कनव बडोत्रा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी और लेबर मौके पर भेजी गई है।
प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 25 जून तक बारिश का पूर्वानुमान है। उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में 24 और 25 जून को मौसम साफ रहेगा।
अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 22.4, भुंतर 23.2, कल्पा 19.3, धर्मशाला 23.0, ऊना 28.2, नाहन 29.9, केलांग 13.1, पालमपुर 22.2 सोलन 27.0, मनाली 19.6, कांगड़ा 26.2, मंडी 27.7, बिलासपुर 30.5, हमीरपुर 26.6, चंबा 24.1, डलहौजी 17.0, कुफरी 16.2, जुब्बड़हट्टी 26.6, रिकांगपिओ 24.5, धौलाकुआं 31.1 और बरठीं में 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.0, सुंदरनगर 14.3, भुंतर 13.0, कल्पा 5.8, धर्मशाला 17.2, ऊना 20.0, नाहन 22.0, केलांग 3.5, पालमपुर 15.5, सोलन 12.3, मनाली 9.2, कांगड़ा 19.3, मंडी 16.1, बिलासपुर 18.5, हमीरपुर 16.8, चंबा 17.0, डलहौजी 12.8, कुफरी 8.2, कोटखाई 9.8, रिकांगपिओ 9.4, धौलाकुआं 17.5, बरठीं 17.2, जुब्बड़हट्टी 14.0 और पांवटा साहिब में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link