जानिए गन्ना किसानों की किन मांगों पर लगाई गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी मुहर
[ad_1]
देहरादून। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा किसानों के गन्ना भुगतान शीघ्र कराये जाने, चीनी मिलों के नवीनीकरण कराने जाने, सरकारी मिलों में रिक्त पदों को भरने, गन्ना वाहन से टोल टैक्स न वसूले जाने आदि के सम्बन्ध में मंत्री से विस्तृत चर्चा की गई। गन्ना मंत्री ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में सचिव गन्ना एवं चीनी विजय यादव, आयुक्त गन्ना एवं चीनी हंसा दत्त पाण्डे, प्रबंध निदेशक गन्ना एवं चीनी उदयराज सिंह, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा तथा अन्य किसान नेता उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link