उत्तराखंड

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए काम की ख़बर, दुबारा शुरू हुई बेडरोल की सुविधा

[ad_1]

देहरादून । रेलवे बोर्ड के आदेशों के अनुपालन में गाड़ी संख्या 12401 (देहरादून- कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस) में दिनांक 08.05.2022 से बेडरोल (लिनेन, कंबल, तकिया, तौलिया) की सुविधा पुन: प्रारंभ की जा रही है। इस आशय की सूचना ट्रेन के यात्रियों को एसएमएस (मैसेज) के माध्यम से भी दी जा रही है।
कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रेल में बेडरोल की सुविधा निलंबित कर दी गई थी।

कोरोना महामारी से पहले मुरादाबाद मण्डल द्वारा कुल सात गाडियों में लेनिन की सुविधा दी जाती थी, किन्तु इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे भारतवर्ष में गाड़ियों में लेनिन तथा पर्दे की सुविधा को बंद करना पड़ा था, लेकिन अब इस महामारी का प्रकोप कम होने पर पुनः रेल प्रशासन के आदेशानुसार धीरे धीरे बेडरोल तथा पर्दे की सुविधा को शुरू किया जा रहा है, मुरादाबाद मण्डल में अब तक गाड़ी संख्या 14321/11/22/12, गाड़ी संख्या 14319/20, गाड़ी संख्या 14307/08, गाड़ी संख्या 14317/14318, गाड़ी संख्या 14313/14 में बेडरोल की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है इसी कड़ी में आज दिनांक 08.05.2022 से मुरादाबाद मण्डल द्वारा गाड़ी संख्या 12401 में भी बेडरोल की सुविधा देहरादून से प्रारम्भ की जा रही है। मण्डल द्वारा पर्दे की सुविधा मण्डल की सभी सातों गाड़ियों में पहले ही शुरू की जा चुकी है।

अब मुरादाबाद बेस वाली सभी ट्रेनों में लिनेन की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है। मण्डल में लिनेन तथा पर्दे के मामले में कोरोना के पूर्व की स्थिति बहाल हो गई है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *