तमंचे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
[ad_1]
हरिद्वार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अवैध तमंचे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के कारण यह वीडियो चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। हर एक की जुबान पर युवक की उस वीडियो की ही चर्चाएं हो रही है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही युवक की गिरफ्तारी भी कर ली है। आरोपी युवक की पहचान अजीत निवासी अंबूवाला, पथरी के रुप में हुई है। यह युवक अवैध तमंचा लेकर फायरिंग करते हुए नजर आया है। इससे पहले बीते दिन भाजपा के एक नामित पार्षद के खिलाफ भी पुलिस ने हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल भाजपा के नामित पार्षद हारुन खान अपनी शादी के एक समारोह में लाइसेंसी रायफल से हर्ष फायरिंग की थी, यह वीडियो पथरी क्षेत्र से बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रायफल को जब्त कर लिया है, साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेज दी है। उधर आरोपी युवक अजीत के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए है। असलहों की नुमाईश करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
[ad_2]
Source link