देहरादून एसएसपी के निर्देश पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव सहित सात पदाधिकारीयो पर मुकदमा दर्ज
[ad_1]
देहरादून। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान युवा क्रिकेटर से मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा समेत सात पदाधिकारियों के खिलाफ बसंत विहार थाने में आखिरकार कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोप है कि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान क्रिकेटर आर्य सेठी के साथ कोच मनीष झा, वीडियो एनालिस्ट पियूष रघुवंशी और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी।
इस मामले में आर्य के पिता विरेंद्र सेठी ने सीएयू के फोरम पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी और साथ ही पुलिस को भी तहरीर दी थी। लेकिन जब मामले में कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। सोमवार देर शाम को एसएसपी/डीआईजी जन्मेजय खंडूरी के निर्देश पर बसंत विहार थाने में सचिव माहिम वर्मा, पीएस सत्यम शर्मा, पियूष रघुवंशी, टीम मैनेजर नवनीत मिश्रा, मनीष झा, प्रवक्ता संजय गुसाईं और ऑफिस स्टाफ पारुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link