धामी सरकार अब उत्तराखंड में होम स्टे और रिसार्ट में कार्य करने वाली महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए बनाने जा रही है सख्त नियमावली
[ad_1]
देहरादून। अंकिता हत्याकांड से सबक लेते हुए सरकार अब उत्तराखंड में होम स्टे और रिसार्ट में कार्य करने वाली महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त नियमावली बनाने जा रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड के आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है।
पर्यटन मंत्री महाराज ने यमकेश्वर ब्लाक के गंगा भोगपुर स्थित रिसार्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट से इसका निर्णय होना चाहिए, ताकि अपराधियों को अहसास हो सके कि ऐसे जघन्य अपराध का क्या परिणाम होता है। कैबिनेट मंत्री के अनुसार पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में कहीं भी किसी भी होम स्टे या रिसार्ट में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसी कड़ी में अधिकारियों को तत्काल सख्त नियमावली बनाकर इसे कार्यरूप में परिणत करने को कहा गया है।
[ad_2]
Source link