नौ घंटे देरी से ट्रेन आने पर हुआ कुछ हटकर स्वागत, पढिए पूरी खबर
[ad_1]
दिल्ली। रेलवे की लेटलतीफी देश में काफी आम है। दो से तीन घंटे ट्रेन का लेट हो जाना यात्रियों के लिए बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन जब ट्रेन नौ घंटे देरी से चल रही हो तो सब्र का बांध टूटना लाजमी है। लेकिन, सोशल मीडिया एक वायरल हो रहे एक वीडियो में लोग नौ घंटे देरी से आई ट्रेन का स्वागत करते दिख रहे हैं।
इस वीडियो को हार्दिक बंधू नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, हमारी ट्रेन नौ घंटे देरी से आई। जब ट्रेन पहुंची तो लोगों ने कुछ ऐसे उसका स्वागत किया है। कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि उन्हें पता था कि ट्रेन इतना देरी से आ रही है, इसलिए वे देरी से अपने घरों व होटल से निकले।
वीडियो एक रेलवे प्लेटफार्म की है। यहां बीते नौ घंटे से ट्रेन का इंतजार करते हुए कई लोग दिख रहे हैं। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचती है, लोग ताली बजाने लगते हैं। इसमें लड़कों के एक समूह को नाचते हुए भी देखा जा सकता है। इतना ही नहीं भीड़ में से एक लड़का झुककर ट्रेन का स्वागत करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को छह हजार ज्यादा बार ट्विटर पर देखा गया है।
[ad_2]
Source link