पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद भी चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे यात्री
[ad_1]
ऋषिकेश। मौसम विभाग के पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी के बाद भी विभिन्न प्रांतों से तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। खराब मौसम पर भी श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। रविवार शाम 5 बजे तक करीब 800 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके थे। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल आगे भी मौसम खराब रहेगा।
रविवार को पाटन गुजरात से आए कृष्णाभाई और गोदाबरी ने बताया कि उत्तराखंड में मौसम खराब होने की खबर सुन रहे हैं। मानसून से पहले चारधाम यात्रा का प्लान बना रहे थे। बुलावा अब आया तो ईश्वर पर आस्था रखते हुए खराब मौसम में ही चले आए। बताया कि उनकी यह पहली यात्रा है। 10 सदस्यीय दल पंजीकरण कराने के बाद चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। फोटो पंजीकरण केंद्र के प्रभारी वीरेंद्र दत्त उपाध्याय ने बताया कि कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद चारधाम यात्रा ने कुछ रफ्तार पकड़ी है। प्रतिदिन औसतन आंकड़ा 700 तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का है। रविवार को इस आंकड़े में कुछ इजाफा हुआ है। खराब मौसम में भी गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश से तीर्थयात्री लगातार आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link