उत्तराखंड

पौड़ी जिले के निसणी गांव में पांच वर्षीय बालक को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में हुआ कैद 

पौड़ी। विकासखंड पाबौ के बिडोलस्यूं पट्टी के निसणी गांव में पांच वर्षीय बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार तड़के पिंजड़े में कैद हो गया। गुलदार को वन विभाग की टीम पौड़ी रैंज ला रही है। बता दें कि बीते मंगलवार को निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह के पांच वर्षीय बेटे पीयूष को घात लगाकर बैठे गुलदार ने घर के समीप मार दिया था। बच्चे का शव समीप ही झाड़ी में मिला।

घटना पर गढ़वाल वन प्रभाग की ओर से क्षेत्र में दो पिंजड़े लगाने के साथ गश्त बढ़ा दी थी। वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन ने बताया कि गुरुवार तड़के गुलदार पिंजड़े में कैद हो गया। वन कर्मी गुलदार को पौड़ी रेंज ला रहे हैं। गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *