पौड़ी जिले के विकासखंड दुगड्डा के एक इंटर कॉलेज में एनएसएस कैंप के दौरान शिक्षिका ने की छात्रा की पिटाई, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
पौड़ी। छात्रा की पिटाई का विडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकासखंड दुगड्डा के अशासकीय विद्यालय एसजीआरआर इंटर कॉलेज दिउला का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते 1 जनवरी से 7 जनवरी एक विद्यालय के एनएसएस का विशेष शिविर क्षेत्र के एक जूनियर हाईस्कूल में आयोजित हुआ था। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी शिक्षिका द्वारा एक छात्रा की पिटाई करने की बात सामने आई।
शिक्षिका द्वारा छात्रा की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। डीईओ माध्यमिक रामेंद्र कुशवाह के मुताबिक मामले में जांच बैठा दी है। बीईओ दुगड़ा को जांच सौंपी गई है।