बद्रीनाथ – अलकनंदा नदी में समाई कार, SDRF टीम ने 02 शव किए बरामद, लापता महिला की सर्चिंग जारी
[ad_1]
चमोली। आज 05 जुलाई 2022 को चौकी लामबगड़ से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। जिसमे 03 लोगो के होने की आशंका है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से मंगल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त लोगों की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को कार के कुछ पार्ट्स व 02 शव दिखाई दिए, जो वाहन से छिट्टकर गिर गए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त दोनों शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। कार व एक महिला लापता है, आशंका है कि उक्त महिला वाहन में फंसी है। जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।
मृतको का विवरण :-
1- मोना उम्र 27 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश
2- अरुण कुमार S/O सोहन उम्र 33 वर्ष निवासी पौड़ी गढ़वाल।
[ad_2]
Source link