बालगंगा नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवती की हुई मौत, परिवार में छाया मातम
[ad_1]
नई टिहरी। बालगंगा तहसील के राजस्व क्षेत्र थाती में 20 वर्षीय लड़की की नदी में डूबने से मौत हो गई, जानकारी के अनुसार बीती शाम रगस्या गांव की मोहिता पुत्री कृपालाल बालगंगा नदी में पानी लेने गई थी। अचानक पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई और नदी की तेज धारा के साथ बह गई। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह एक किमी दूर बहकर चली गई। इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई।
राजस्व पुलिस व स्थानीय लोगों ने युवती के शव को घटनास्थल से एक किमी दूर बरामद किया। प्रभारी तहसीलदार महेशा शाह ने बताया कि लड़की का शव बरामद कर पंचनामा भरने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उक्त घटना से गांव में मातम छा गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link