उत्तराखंड

मोतीचूर-रायवाला फ्लाईओवर पर पलटा डंपर, हाईवे पर घंटों तक लगा जाम

[ad_1]

देहरादून। हरिद्वार से रायवाला की तरफ जा रहा एक डंपर मोतीचूर-रायवाला फ्लाईओवर पर राजाजी पार्क गेट के समीप पटल गया। डंपर में भरी सड़क निर्माण सामग्री भी हाईवे पर बिखर गई। डंपर से हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। यहां तक कि दुपहिया वाहनों के निकलने तक की जगह नहीं बची। पुलिस ने वन वे व्यवस्था बनाई, जिसके बाद ट्रैफिक रेंग कर चला।

क्रेन की मदद से हटाया डंपर

रायवाला पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को सड़क से किनारे किया। वहीं रायवाला व सप्तऋषि चौकी के पास से यातायात को वन वे किया गया। मगर सप्तऋषि के पास जगह कम होने और भूपतवाला में नए फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक उलझ गया। यहां पहले से ही ट्रैफिक रेंग कर चलता है, जिससे हरिद्वार क्षेत्र में पावन धाम चौक के पास तक जाम लग गया। पुलिस की कड़ी मशक्कत से करीब डेढ़ बजे के बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका। जाम में सेना के वाहन और एम्स व हिमालयन अस्पताल जाने वाले कई चिकित्सा सेवा वाहन भी फंसे रहे।

चालक को कराया अस्‍पताल में भर्ती

रायवाला के थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि डंपर के पीछे के दोनों टायर फट गए और वाहन पलट गया। घायल डंपर चालक व परिचालक को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कई वाहन चालक सर्विस रोड से निकलने लगे जिससे हरिपुरकलां अंडर पास व सर्विस रोड भी वाहनों से पैक हो गई। इस दौरान कई स्कूल वाहन जाम में फंसे नजर आए। वहीं कई लोग बड़े वाहन लेकर पुराने मार्ग से होते हुए मोतीचूर रेल फाटक तक पहुंच गए, लेकिन यह रास्ता आगे बंद है, इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं था। करीब चार किलोमीटर अतिरिक्त सफर करने के बाद लौटने वाले इन वाहनों से पुरानी सड़क भी पैक हो गयी।

कल्पिक मार्ग बेहद जरूरी

भूपतवाला व रायवाला के बीच हाईवे के अलावा दूसरा वैकल्पिक मार्ग नहीं है। फ्लाईओवर बनने के बाद बीते फरवरी माह में हरिपुरकलां-रायवाला संपर्क मार्ग को मोतीचूर फाटक के पास से हमेशा के बंद कर दिया गया है। जिसके बाद से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।वहीं हाईवे पर दुर्घटना होने की स्थिति में सड़क पर जाम लग जाता है। ऐसी स्थिति कई बार बन चुकी है। यदि रायवाला-हरिपुरकलां वैकल्पिक मार्ग खुला हो तो इस तरह की परेशानी से बचा जा सकता है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *