रुड़की में पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार
[ad_1]
रुड़की। बंदा रोड पर हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया है। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बंदा रोड निवासी मोहम्मद हमजा किसी काम से परिवार के साथ बाहर गए थे। अगले दिन जब वह लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे।
तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। सोत बी चौकी प्रभारी संजय नेगी ने पुलिस टीम के साथ चोरों की तलाश शुरू की। सूचना पर पुलिस ने मच्छी चौक से बाइक सवार गौरव जोशी निवासी पुरानी तहसील व सलमान निवासी बंदा रोड भारत नगर को एक एलईडी के साथ हिरासत में लिया। मोहम्मद हमजा ने बताया कि यह एलईडी उसके घर से चोरी हुई है। दोनों युवकों से पूछताछ की गई। दोनों ने चोरी की घटना कबूली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र ङ्क्षसह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपित नशे के आदि हैं। नशे का सामान खरीदने के लिए यह लोग चोरी करते हैं। टीम में उप निरीक्षक संजय नेगी, कांस्टेबल बिपिन चंद्र, रामवीर, विकास त्यागी शामिल रहे।
[ad_2]
Source link