लाहौल-स्पीति में अनियंत्रित होकर खाई के ऊपर लटकी यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस
[ad_1]
हिमाचल। प्रदेश के लाहौल-स्पीति में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार लाहौल के दालंग में हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। अनियंत्रित होने के बाद बस का आधा हिस्सा सड़क से बाहर खाई के ऊपर लटक गया।
इससे बस में सवार करीब 35 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा मंगलवार दोपहर के करीब हुआ और बस रिकांगपिओ बाया कुल्लू से केलांग की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। प्रांरभिक जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होना बस के अनियंत्रित होने का कारण है। बस सुबह 8:30 बजे कुल्लू से निकली थी।
[ad_2]
Source link