विकासनगर: त्यूनी से अटाल को जाने वाली रोड़ पर एक वाहन गिरा टोंस नदी में, एसडीआरएफ की सर्चिंग जारी
[ad_1]
विकासनगर। आज प्रातः 10:00 बजे तहसील त्यूणी से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अणु के पास एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है, जिस पर स्थानीय थाना त्यूणी पुलिस उपलब्ध संसाधनों के घटनास्थल पहुंचे तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन सड़क से लगभग 150 मीटर खाई में गिरी है।
जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं है वाहन चालक की तलाश हेतु सर्च एवं रेशक्यू अभियान चलाया तो वाहन की नंबर प्लेट गिरी मिली जिसमें वाहन का नंबर HP 63D0587 की नंबर प्लेट, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक एटीएम चेक बुक, शिमला मंडी की कुछ रसीदें मिली। जिसमें नाम चालक व वाहन स्वामी का नाम नवीन शर्मा पुत्र अमीरचंद शर्मा निवासी ग्राम धगोली पोस्ट ऑफिस कांथली तहसील चिडगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश होना पाया गया।
आसपास के ग्रामीणों से जानकारी पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में नवीन शर्मा अकेला ही होने की जानकारी मिली है। मौके पर वाहन व चालक की तलाश की जा रही है तलाश हेतु एसडीआरएफ से बुलाया गया एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू अभियान जारी है।
[ad_2]
Source link