शिकारी जॉय हुकिल ने ग्राम बड़ैत को दिलाया आदमखोर बाघ से छुटकारा
[ad_1]
पौड़ी। बीती 27 जुलाई की शाम ग्राम बड़ैत, ब्लॉक -थैलीसैन, ज़िला पौड़ी गढ़वाल में घर के आँगन से एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को बाघ ( गुलदार ) उठा कर ले गया था। जिसको उसने अपना निवाला बनाया, वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद भी ये आदमखोर गुलदार पकड़ में नहीं आया ।
इस गुलदार का आतंक बढ़ता देख वन विभाग ने इस आदमखोर बाघ को मारने के आदेश जारी करते हुए मशहूर शिकारी जॉय हुकिल को ये ज़िम्मेदारी सौंपी। 15 दिनों की कड़ी मशक़्क़त के बाद शिकारी जॉय हुकिल बाघ को बेअसर करने में कामयाब हुए , अपनी जान की परवाह किए बग़ैर जॉय हुकिल अब तक 44 आदमखोर को बेअसर करने में कामयाब रहे हैं।
[ad_2]
Source link