सत्यापन अभियान में 20 मेडिकल स्टोर पर नहीं मिले संचालक
रुड़की। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर मेडिकल स्टोरों पर फिर सत्यापन अभियान चलाया। 20 स्टोरों पर लाइसेंस धारक मौजूद नहीं मिले। साथ ही एक मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलता पाया गया, जिन्हें पुलिस ने तुरंत बंद करा दिया गया है।
पुलिस की ओर से गुरुवार को भी मेडिकल स्टोर संचालकों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई। इन टीमों ने क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन अभियान को देखते हुए मेडिकल संचालकों में अफरा-तफरी मची रही। बाद में पुलिस की टीम के वापस लौटने पर ही मेडिकल संचालकों ने राहत की सांस ली।