उत्तराखंड

सीएम धामी ने किया निर्देशक एवं लेखक करण राजदान की आगामी फिल्म “हिन्दुत्व” का पोस्टर रिलीज

[ad_1]

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैंप कार्यालय में निर्देशक एवं लेखक करण राजदान ने मुलाक़ात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने करण राजदान की आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म “हिन्दुत्व” का पोस्टर रिलीज किया। मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माता निदेशक करण राजदान से फिल्म को लेकर लम्बी चर्चा की, साथ ही उन्हें व उनकी टीम को बधाई दी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई बॉलीवुड की फ़िल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि फिल्म निर्माताओं को सरकार के स्तर पर मदद दी जाए, ताकि भविष्य में और भी फिल्म और वेब सीरिज़ की शूटिंग उत्तराखण्ड में हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई ऐसे विश्व स्तरीय प्राकृतिक स्थल हैं जिनको अभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फ़िल्म नीति में सरलीकरण करते हुए शूटिंग परमिशन आदि की व्यवस्था को सरल किया गया है। प्रस्तावित नई पॉलिसी हेतु इंडस्ट्री और विशेषज्ञों के सुझाव माँगे गए हैं।

मुख्यमंत्री ने फ़िल्म निदेशक से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पृथ्वीराज चौहान और कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखी हैं, और वो हिन्दुत्व फिल्म को भी ज़रूर देखेंगे।

फिल्म निदेशक करण राजदान ने कहा कि हिन्दुत्व फिल्म जहाँ एक ओर देश दुनिया में हिन्दुत्व के मूल्यों का प्रचार करेगी वहीं दूसरी ओर इसमें दर्शाए दृश्यों से उत्तराखंड पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस दौरान फिल्म के सह निर्माता सचिन चौधरी और सुमित अदलखा भी मौजूद रहे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *