राष्ट्रीय

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किया अपना संकल्प पत्र

[ad_1]

हिमाचल। प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र (दृष्टि पत्र) जारी कर दिया है। भाजपा ने घोषणा पत्र को इस बार संकल्‍प पत्र नाम दिया है। शिमला में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्‍प पत्र सार्वजनिक किया। भाजपा ने सरकार बनने पर महिलाओं को रोजगार में 33 प्रतिशत आरक्षण और छात्राओं को साइकिल और स्‍कूटी देने का वादा किया है। महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की भी हामी भरी है।

11 संकल्‍प 

हिमाचल में भाजपा सरकार यूनिफार्म सिव‍िल कोड लेकर आएगी।

भाजपा सरकार बनने पर अन्‍नदाता सम्‍मान निधि योजना के तहत तीन हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे।

आठ लाख से ज्‍यादा रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के सभी गांव पक्‍की सड़कों के साथ जोड़े जाएंगे

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जाएगा। 12 प्रतिशत जीएसटी पर पैकेजिंग मैटेरियल मिलेगा।

बाकी का भुगतान सरकार करेगी।पांच नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे।

मोबाइल वैन की संख्‍या दोगुनी की जाएगी। हिम स्‍टार्टअप योजना चलाई जाएगी।

900 करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाएगा। सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद बढ़ाएगी।

वक्‍फ की प्रापर्टी का सर्वे किया जाएगा।  यदि गैर कानूनी तरीके से प्रयोग हो रहा है तो उस पर रोक लगाई जाएगी।

कर्मचारियों की सुविधाओं व हक को लेकर 11वां संकल्‍प है। वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया गया है।

महिलाओं को तीन घरेलू गैस सिलेंडर देने की बात कही है। बारहवीं कक्षा में टाप पांच हजार छात्राओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। छठी से 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल और 12वीं के बाद स्‍कूटी दी जाएगी। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण रोजगार में दिया जाएगा।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *