उत्तराखंड

कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बिन्दुखत्ता के सैकड़ों पूर्व सैनिकों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की

हल्द्वानी। प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने लालकुआँ में कारगिल शहीद स्मारक में शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किये तथा बिन्दुखत्ता के सैकड़ों पूर्व सैनिकों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने पूर्व सैनिकों के द्वारा की जा रही मांगो को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से मिलकर उनके समाधान का हरसंभव प्रयास किये जाने की बात की। जोशी ने बिन्दुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन को एक लाख की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की ।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में चार धामों के अलावा पांचवा धाम सैनिक धाम है। जिसको लेकर प्रदेश की सरकार शहीदों के कल्याण के लिये कई कार्य कर रही है बिन्दुखत्ता के सैनिकों के लिये सामुदायिक भवन बनाया जायेगा जिसके लिये शहीद स्मारक के निकट जगह भी स्वीकृत हो चुकी है जिसका कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। इसके पश्चात जोशी द्वारा कार रोड बिन्दुखत्ता में पूर्व सैनिक सुबेदार रंजीत सिह गडिया द्वार पूर्व सैनिक स्वरोजगार योजना के तहत तेल पिराई, पाश्ता एवं माइक्रोनी मशीनों का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा इस के माध्यम से 15 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा सरकार पूर्व सैनिकों के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा पूर्व सैनिकों की जो भी समस्यायें हैं उनका समाधान सरकार युद्व स्तर पर कर रही है। उन्हांने सैनिकों से अपील की है कि रोजगार देने वाले बनो। उन्होंने कहा हमें मेक इंन इंडिया का नारा साकार करना है। इसके लिए हमें आगे आना होगा। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड को 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी हो इसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे है।

जोशी ने कहा कि सैनिक आजीविका एवं प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 1 बीघा भूमि के लिए वन विभाग से स्वीकृति मिल गई है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत प्रदेश में 1631 यूनिट स्थापित की गई है। जिसमें कुल 12904 लोंगो को रोजगार मिल रहा है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, जिलाध्यक्ष प्रताप बोरा, मण्डल अध्यक्ष जगदीश पंत,देवेन्द्र बिष्ट, लक्ष्मण खाती, खीमानन्द शर्मा, रामसिंह पपोला, पूर्व सैनिक संगठन के कर्नल सेनि प्रताप सिंह, खिलाप सिह दानू, प्रकाश मिश्रा, शेर सिंह दानू, सुबेदान सेनि रंजीत सिह, प्रेम सिंह, चंचल सिंह कोरंगा, कैप्टन सेनि सुरेन्द्र सिंह,दीपक जोशी के साथ ही पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *