उत्तराखंड के फोटोग्राफरों के लिए सुनहरा मौका, राज्य में पहली बार आयोजित हो रहा है फोटो फेयर
कई बड़ी कंपनियां करेंगी शिरकत, 26 व 27 अगस्त को देहरादून में आयोजित हो रहा है फोटो फेयर
देहरादून। उत्तराखंड के फोटोग्राफरों के लिए इस महीने सुनहरा मौका महीने आने जा रहा है। राज्य में पहली बार फोटो फेयर आयोजित हो रहा है। इस फोटो फेयर में देश की कई नामचीन कंपनियां जो कैमरा बनाने का काम करती हैं शिरकत करने जा रही हैं। इस फोटो फेयर के आयोजक बंटी डिजिटल सैल्यूशन के प्रंबधक बंटी जी ने बताया कि आज से पहले इस तरह का फोटो फेयर राज्य में नहीं हुआ है।
फोटो फेयर के आयोजक बंटी डिजिटल सैल्यूशन के प्रंबधक बंटी जी ने बताया कि यह फोटो फेयर आगामी 26 व 27 अगस्त को सहारनपुर रोड़, माता वाला बाग स्थित होटल एलईसी में होने जा रहा है। इसमें कैमरे से जुड़े सभी उपकरणों के बारे में विभिन्न कंपनियों से आये प्रतिनिधि जानकारी देंगे। राज्य के सभी जिलों से 5 हजार के करीब फोटोग्राफरों के आने की उम्मीद है। राज्य के 15 फोटो एसोएशन, फोटो क्लब व अन्य संस्थायें जुड़ी हुई हैं।