दून के 136 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई वीडीओ परीक्षा, 19 हजार 330 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
देहरादून। दून जिले में 136 परीक्षा केंद्रों पर वीडीओ की परीक्षा संपन्न हुई। 49 हजार 968 पंजीकृत परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए पंजीकरण करवाया था। इनमें से 19 हजार 330 उपस्थित रहे। परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व नोडल अधिकारी परीक्षा रामजीशरण शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में देहरादून जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
उन्होंने बताया कि 38.68 फीसदी ने परीक्षा दी है। तीन घंटे में परीक्षार्थियों ने सौ प्रश्नों का उत्तर दिया। परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार पेपर आसान लगा। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हालांकि तेज बारिश के कारण परीक्षा केंद्रों तक आवाजाही में परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।