फरीदाबाद की महिला थाना सेंट्रल टीम ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली- एनसीआर। फरीदाबाद की महिला थाना सेंट्रल टीम ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पीड़िता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी एक कैफे में मैनेजर है।महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया आरोपी की पहचान यूपी के हाथरस स्थित इकबालपुर गांव निवासी अतुल कुमार (22) के रूप में हुई है। फिलहाल फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी एक कैफे में मैनेजर का काम करता है। 12 जनवरी को महिला थाना सेंट्रल में पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाए और अश्लील फोटो, वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा था।
अनुसंधान अधिकारी एएसआई अजय और सरिता की अगुवाई में बनाई पुलिस टीम ने आरोपी को सेक्टर 79 वर्ल्ड स्ट्रीट के ब्लूबेरी कैफे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की पीड़िता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और अक्तूबर 2022 में शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो तथा फोटो अपने फोन में खींच ली। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद करने के बाद जेल भेज दिया।