राष्ट्रीय

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर आप कार्यकर्ताओं का ‘सामूहिक उपवास’, जानें क्या बोले नेता..

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र सरकार के बीच गहमागहमी चल रही । ऐसें में आप नेताओं समेत कार्यकर्ताओं में गुस्सा नज़र आ रहा है। इस बीच, रविवार को आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘सामूहिक उपवास’ का आयोजन किया। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘…आज अरविंद केजरीवाल के समर्थन में न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में अलग-अलग जगहों पर आंदोलन हुए। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, हमारा संदेश लोगों तक पहुंच रहा है। असली शराब घोटाला भाजपा ने किया है, उसकी मनी ट्रेल भी मिल गई है। CBI, ED, IT की जांच भाजपा नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए…’

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, आज जंतर-मंतर पर दिल्ली का जो माहौल है, जिस तरह 25 राज्यों में आज सामूहिक उपवास हुआ, जिस तरह से देशभक्ति के पुराने गाने गाए गए, मुझे लगता है कि 2011-2012 का रामलीला मैदान, जंतर-मंतर हमारे सामने है। आम आदमी पार्टी 2011-2012 के मूड में आ गई है…जो अंडरकरंट उस समय देश में दौड़ा था, वैसा अंडरकरंट, वैसी सहानुभूति इस बार देश में देखने को मिलेगी। मंत्री आतिशी ने कहा ‘…न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के 25 राज्यों और दुनिया के 8 देशों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ, अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए AAP कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है? उनका कसूर है कि उन्होंने दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, मुफ्त इलाज दिया। इसलिए भाजपा ने उन्हें जेल में डाल दिया। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के और देश के लोगों के दिल में रहते हैं इसलिए आज देश भर में यह उपवास हुआ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

uluslararası nakliyat uluslararası evden eve nakliyat uluslararası nakliyat uluslararası evden eve nakliyat ev depolama ev eşyası depolama istanbul eşya depolama yurtdışı kargo uluslararası kargo firmaları uluslararası kargo taşımacılığı uluslararası ev taşıma uluslararası eşya taşımacılığı uluslararası ev taşıma uluslararası nakliyat uluslararası evden eve nakliyat