राष्ट्रीय

अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्म गदर-2 का उनके संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में ही शुरु हुआ विरोध, पढ़िए पूरी खबर

पंजाब। अभिनेता सनी देओल की 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म गदर-2 का विरोध उनके ही संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों और कांग्रेस नेताओं ने फिल्म के बायकॉट की अपील की है। मंगलवार को उन्होंने पोस्टर लेकर इसका विरोध किया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी अभियान शुरू कर दिया गया है।

शहर में जगह-जगह फिल्म का बहिष्कार करने की अपील करने के पोस्टर लगाए गए हैं। युवा अमरजोत सिंह और अमृतपाल ने बताया कि सनी देओल राजनीति में खुद को रियल हीरो साबित कर सकते थे, लेकिन उन्होंने गुरदासपुर के लोगों को धोखे में रखा।

इससे पहले शहर में सनी देओल के लापता होने के पोस्टर भी लगाए थे। युवाओं ने कहा कि सनी देओल फिल्म की प्रमोशन के लिए अमृतसर श्री दरबार साहिब गए थे, लेकिन 30 किलोमीटर दूर अपने लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में कदम रखना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि ऐसा कानून बनाया जाए कि अगर कोई सेलिब्रिटी राजनीति में आता है तो उनकी सदस्यता रद्द की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

uluslararası nakliyat uluslararası evden eve nakliyat uluslararası nakliyat uluslararası evden eve nakliyat ev depolama ev eşyası depolama istanbul eşya depolama yurtdışı kargo uluslararası kargo firmaları uluslararası kargo taşımacılığı uluslararası ev taşıma uluslararası eşya taşımacılığı uluslararası ev taşıma uluslararası nakliyat uluslararası evden eve nakliyat